गोरे हनुमन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज24,शुक्रवार 22 जुलाई, डिंडोरी, डिंडोरी जनपद पंचायत के क्षेत्र के नेवसा के वार्ड क्रमांक 17के नव निर्वाचित निर्विरोध पंच रोहित के साथ मार पीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित नवनिर्वाचत पंच रोहित धुर्वे को 14 तारीख की दरमियान जबरन घर से घूमने के बहाने आरोपित गुलपत द्वारा अपने ही वाहन में बैठा कर डिंडोरी लाया गया और फिर शहडोल और फिर मैहर ले जाया गया उसके बाद पीड़ित को शहडोल लेकर कसम दिलाकर उपसरपंच बनने के लिए दबाव डाला गया पीड़ित रोहित धुर्वे ने बताया कि गुलपत द्वारा उसे गंभीर रूप से मारा गया और दबाव डाला गया वहीं वाकी के 11 मेंबरों ने डर कि वजह से आरोपी को उपसरपंच बनाने की हामी भरने लगे पीड़ित के साथ मार पीट करने के बाद पीड़ित द्वारा आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी कि गई पीड़ित का कहना है मेरी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई जबकी मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही मेरे परिवार को जान माल का खतरा भी है। वही पीड़ित ने आरोप लगाया है की शिकायत पर चुप्पी साधे बैठी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।