खारी डिह पंचायत में उप सरपंच चुनाव में गड़बड़ी के आरोप,
मतदान की गोपनीयता की अनदेखी करते हुए सबके सामने खुले में मतदान करवाया जा रहा है।
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 जुलाई 2022, ,करंजिया विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह मे उप सरपंच चुनाव मे पीठासीन पर धाधंली के आरोप लग रहे है।
उप सरपंच पद के दावेदार रूपेश सारीवान के अनुसार नामांकन जमा करने का समय 12 बजे के बाद भी नामांकन पीठासीन अधिकारी द्वारा लिया गया। जिस पर उन्होंने उसी समय आपत्ति दर्ज करवाई और मामले की जानकारी तहसीलदार को भी दी गई, जिस पर उन्होंने 12 बजे के बाद उप सरपंच पद का नामांकन नहीं लिए जाने की बात कही है तब भी पीठासीन द्वारा उप सरपंच पद का निर्वाचन करवाया जा रहा है।
वहीं मतदान की गोपनीयता की अनदेखी करते हुए सबके सामने खुले में मतदान करवाया जा रहा है। इस पर भी रूपेश सारीवान ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। किन्तु तब भी पीठासीन द्वारा मनमानी की जा रही है।
आरोप के अनुसार मेम्बर के साथ में मतदान करने एक व्यक्ति भेजा जा रहा है। सरपंच और सचिव की उपस्थिति में पंचो से दवाब देकर मतदान करवाया जा रहा है।
इस पूरी प्रक्रिया से रूपेश सारीवान बहुत प्रताड़ित है क्योंकि उनके सामने पीठासीन सरपंच और सचिव के द्वारा मनमानी की जा रही है और आपत्ति दर्ज करवाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सरपंच जनपद में सामने बैठ करके अपने ही बैठे टेबल मे बोटिंग करा रहे थे जब की सरपंच का उस समय वहां बैठना मिलीभगत का अंदेशा पैदा करता है। पीठासीन अधिकारी के अलावा सरपंच सचिव ऊगंली से ईसारा करके बोट डलवा रहे है,जो आपत्ति जनक है।रूपेश सारीवान की मांग है कि
ईन तीनो कर्मचारियों सचिव और भुगतू नेताम शिक्षक एवं सुखना परस्ते
के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ।