आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 25 जुलाई, जिले में आज सम्पन्न हुये उपसरपंच के चुनाव।लगातार कशमकश के बाद आज कई पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच चुने गये, तो कई पंचायतों में पंचों के द्वारा प्रस्तावित किया गया।और विधिवत मतदान कर बनाये गये उपसरपंच।अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निघोरी के निर्विरोध उपसरपंच रोहित साहू को चुना गया, ग्राम, पंचायत पोंडी,माल,में निर्विरोध उपसरपंच बनी देवकी नागेशग्राम पंचायत पड़रिया, कला,6 वोटो से विजयी हो बने उपसरपंच महासिंह परसतेग्राम पंचायत नेवसा से निर्विरोध उपसरपंच चुनी गई फूलबाई ब्योहारब्लॉक मुख्यालय अमरपुर से उपसरपंच के प्रबल दावेदार भाजपा युवा मोर्चा मंडल अमरपुर अध्यक्ष सेंकी चंद्रोल उप सरपंच विजय घोषित।
ग्राम पंचायत अझवार में उप सरपंच पद के लिए हुए निर्वाचन में दो अभ्यर्थीयों ने नाम निर्देशन पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिनमें उर्मिला बाई एवम् बसंत सिंह सैयाम के नाम पंचों के द्वारा प्रस्तावित किया गया। विधिवत मतदान के बाद मतों की गिनती पीठासीन अधिकारी के द्वारा उपस्थित पंचों एवम् सरपंच तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में की गई। मतगणना में सर्वाधिक 8मत बसंत सिंह सैयाम को प्राप्त हुए। वहीं उर्मिला बाई को 6मत ही मिले। किसी 1पंच का मत रिजक्ट भी हुआ। कुल 15मतों में से8मत बसंत सैयाम को मिले।और बसंत सिंह सैयाम को विजयी हुए। उन्हें पीठासीन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। उपस्थित सभी पंच सरपंच तथा नागरिकों के द्वारा बसंत सैयाम का तिलक लगा कर शुभकामना दी गई। पंचायत सचिव जगदीश सिंह ने बताया कि पद एक व्यवस्था है। हम सभी बराबर हैं आने वाले समय में सभी जनहित के कार्य आपस में सभी एकजुट होकर करेंगे।