ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट,
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 जुलाई,डिंडोरी जिले की सीमा में एक बार फिर गजराजों की टीम सक्रिय हो गई है। और आबादी क्षेत्र में घुसकर लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरादादर मे फिर से हाथियों ने ताबडतोड तहलका मचाया और दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त किए जाने की बात बताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तरवरटोला के जगंल में हाथियों का झुंड है जिसने 6 हाथी बताए जा रहे है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बुधराम बैगा के घर पर ग्राम पंचायत चौरादादर मे हाथियों ने हमला कर घर को पूरी तरह से तोड दिया गया है। बैगा परिवार के बर्तन, पेटी, कपडे सब मलबे के नीचे दबे हुऐ है वहीं अनाज हाथियों द्वारा खा लिया गया है। बताया जा रहा है कि हाथियों के हमले से बचने ग्रामीण अपना घर छोड़ कर भाग गए थे जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूत्र बताते है कि बुधवार की रात आठ बजे की घटना है किन्तु अभी तक कोई भी शासकीय अमला और विभाग इन लोगों तक नहीं पहुंचा है। जबकि फारेस्ट टीम चौरादादर पर ही रहती है।