, शनिवार 23 जुलाई, जिलों में खाद की किल्लत से किसान परेशान है. जानकारी के मुताबिक जिले में जरूरत से कम खाद मौजूद है. जिसके चलते किसानों को खाद पर्याप्त नहीं मिल पा रही. खरीफ का सीजन चल रहा है, अलगे 15 दिन में बुआई का सीजन निकल जाएगा लेकिन अभी खाद की किल्लत से किसान हलकान हो रहा है. इसकी अलग अलग तस्वीरें पूरे जिले से देखने को मिल रही हैं. लम्बे समय से चली आ रही खाद बीज की किल्लत से परेशान किसान अब आंदोलन का रास्ता इख़तियार करने को मजबूर हो गया है।किसानों का कहना है कि खरीफ की फसल के लिए शासन के द्वारा पर्याप्त खाद बीज नहीं दिये जाने के कारण बाजार से घटिया और मंहगे दामों में खाद बीज किसानों को खरीदना पड़ रहा है।
अमरपुर विकासखंड के निघोरी भानपुर के किसानों ने आज कलेक्टर में आकर पत्र दे शासन को अवगत कराया है कि किसानों को खाद बीज मुहैया नही कराया जाता है तो 24 जुलाई रविवार को भानपुर तिराहा बिछिया मार्ग पर सामूहिक रूप से किसान धर्नाप्रदर्शन चक्का जाम किया जाएगा।