पूर्व सरपंच पर 172373 रुपए 60 पैसे की रिकवरी बाकी,फिर भी बन गया पंच - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पूर्व सरपंच पर 172373 रुपए 60 पैसे की रिकवरी बाकी,फिर भी बन गया पंच

जनपद डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा का मामला
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 जुलाई,जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कनईसांगवा के पूर्व सरपंच नत्थूलाल बनवासी के द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुये, भारी-भरकम भ्रष्टाचार किया गया था! जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी के द्वारा कार्यवाही करते हुए, 172373 रुपए 60 पैसे की रिकवरी निकाली गई थी, उक्त राशि आज दिनांक तक पूर्व सरपंच नत्थू लाल बनवासी के द्वारा शासन को अदा नहीं किया गया है! इसके बावजूद पूर्व सरपंच नत्थू लाल बनवासी वार्ड नंबर 7 ग्राम पंचायत कनईसांगवा से पंच पद पर पुनः निर्वाचित हो गया हैं, जबकि रिकवरी की राशि आज भी उनके द्वारा जमा नहीं की गई है! गौरतलब है कि बिना रिकवरी राशि जमा किये, पूर्व सरपंच नत्थू लाल बनवासी को सचिव गीत सिंह पाराशर के द्वारा अदेय प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाने पर सचिव का तो निलंबन कर दिया गया था!किंतु उक्त अभ्यार्थी के आवेदन को निरस्त नहीं किया गया था, जिसके फलस्वरूप उक्त प्रत्याशी वर्तमान में वार्ड नंबर 7 से पंच पद पर पुनः निर्वाचित हो गया है!और शासन के सारे नियम निर्देश धरे के धरे रह गए! यहां यक्ष प्रश्न यह उठता है, कि बिना रिकवरी राशि जमा किये अदेय प्रमाण पत्र देने पर सचिव को तो निलंबित कर दिया गया, किंतु उक्त प्रत्याशी के आवेदन को निरस्त क्यों नहीं किया गया और उसे रिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत डिंडोरी के द्वारा विजयी प्रमाण पत्र कैसे प्रदान कर दिया गया!


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।