01 अगस्त से शुरू करेगी वाहनों की ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था,प्रदेश में कही से भी वाहन खरीदे और अपने जिले का नंबर ले - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

01 अगस्त से शुरू करेगी वाहनों की ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था,प्रदेश में कही से भी वाहन खरीदे और अपने जिले का नंबर ले

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 31 जुलाई,परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से संबंधित कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। अब विभाग वाहनों के पंजीयन कराने की व्यवस्था भी पूरे प्रदेश में पेपरलेस करने जा रही है। इससे लोग अपने हिसाब से वाहनों का पंजीयन डीलरों की ओर से करवा सकेंगे। इससे लोगों को बार-बार RTO, DTO व डीलरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के निर्देशन में एनआईसी के माध्यम से विकसित वाहन 4.0 पोर्टल मे नए वाहन रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 01/08/2022 से सभी जिलों में प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया है। एनआईसी द्वारा वाहन 4.0 पोर्टल के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु दिनांक 28/07/2022 को RCBC भवन मे जिले के सभी वाहन विक्रेताओ को वाहन का नवीन रजिस्ट्रेशन करने की पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला रोलआउट प्रबंधक द्वारा डीलरों को बताया गया कि जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से संबंधित कार्य पूर्णतः ऑनलाइन होना है। पोर्टल पर डीलर स्वयं अपने लॉग इन से वाहन के रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कार्य कर सकेंगे।
 
 इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक प्रदेश में कही भी वाहन खरीद सकते है और अपने जिले का नंबर ले सकते हैं। इसके लिए अस्थाई नंबर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे लोगों को बार-बार आरटीओ, डीटीओ, डीलरों व एजेंटों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वाहनों की जानकारी ऑनलाइन होने पर वाहनों के आरसी कार्ड आनलाइन बन सकेंगे। 
भारत सीरीज का रजिस्ट्रेशन भी इस पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगा। भारत सीरीज की खास बात यह है कि इस सीरीज की गाड़ी को लेकर भारत के किसी भी कोने में सफ़र किया जा सकता है। नयी जगह में तबादला होने पर या फिर एक राज्य से वाहन खरीदने के बाद उसके सत्यापन के लिए RTO कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगामी समय में वाहन 4.0 पोर्टल में अन्य सिटीजन सर्विस के प्रारंभ हो जाने के बाद जिले या प्रदेश का कोई भी नागरिक जिला परिवहन कार्यालय (RTO & DTO) से संबंधित कार्य के लिए स्वयं घर बैठे ही आवेदन कर सकेगा।