भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आईविटनेस न्यूज़ 24, /सोमवार 9 मई 2022/ डिण्डौरी - नगर के यातायात थाने के पास कोतवाली की ओर जाने वाले मार्ग पर बने एक टैंक में प्यास से तड़प रही गाय पानी पीने के चक्कर में फस गई जिससे न निकल पाने के कारण उसकी मौत हो गई इस घटना की सूचना लोगों ने नगर परिषद और वार्ड पार्षद को दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी नगर परिषद डिंडोरी के कर्मी व पार्षद अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं वही नगर परिषद डिण्डौरी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं ।