राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 3 मई,जिला डिंडोरी के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव में अक्षय तृतीया के चलते मानिकपुर गांव में मंगलवार देर शाम पूरे विधि विधान के साथ मंडप गाड़ कर तेल हल्दी का कार्यक्रम आयोजित कर मिट्टी के गुड्डा- गुड़िया का विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों का विवाह के उपरांत बैंड बाजे के धुन पर नन्हे मुन्ने बच्चे जमकर थिरके अक्षय तृतीय यह त्यौहार के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में नन्हे-मुन्ने बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला अकती त्यौहार के पावन पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी मानिकपुर के बच्चों ने अक्षय तृतीय मैं मिट्टी से बनी पुत्री पुतरी, पुतला का विवाह रचाया, पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से बाजे गाजे के साथ गुड्डा गुड़ियों का धूमधाम के साथ बारात निकाली और आम, जामुन, बांस से बने मंडप के अंदर गुड्डा गुड़िया को रखकर सामने कलश पर दीप जलाकर पूरा विधि विधान के साथ विवाह संपन्न किया गया, इस मौके पर मुख्य रूप से, अंजलि चौहान, रेशमा परिहार, लक्ष्मी झारिया सहित बच्चों ने भाग लिया!