आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 14 मई,शाहपुरा नगर के शिशु मंदिर के सभागार में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के निर्देशन व मंडल अध्यक्ष घनशयाम कछवाहा के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया,आज की बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र साहू मंडल महामंत्री के द्वारा की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई,इस दौरान गिरजा कारपेंटर ,संतोषी ,राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष,सोने लाल परस्ते मंडल महामंत्री ,विश्वकर्मा विष्णू परस्ते
फूल चंद झारिया सरोज परस्ते
बोला झारिया पुष्पेन्द्र तेकाम
दीलीप झारिया ,विमल कछवाहा,
नेमलाल झारिया ,टीकाराम झारिया , कैलाश उसराठे,राहुल रैकवार,आशीष कुमार गौतम मंडल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे,