राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 8 मई,जिला डिंडोरी/शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर बढ़ती गर्मी में परिंदों के लिए पेड़ और दुकान व घरों में एवं आसपास दाना पानी रखने मानिकपुर गांव के समाजसेवी सदस्यों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चलाई जा रही है इस कार्य में लगे सदस्यों द्वारा मानिकपुर के विभिन्न स्थानों पर सकोरे बांधे गए हैं जोकि इस भीषण गर्मी मैं पक्षियों को प्यास बुझाने में मददगार साबित होगा सदस्यों ने जिले के सभी युवा साथियों से अपील की है कि बे भी अपने घरों की छत पेड़ और दुकान पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने का पुनीत कार्य करें सदस्यों ने बताया कि गर्मी के समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिए अधिक स्थानों पर सकोरे रखना चाहिए इस मुहिम में, रवि बागवान, सचिन चौहान, ओमप्रकाश बागवान, प्रदीप झारिया, विक्की ठाकुर, सहित अनेक युवा कार्य कर रहे हैं