ज्ञानेंद्र सिह (सिंह मेडिकल स्टोर्स ) के पिता श्री रूपराम सिंह का आज मंगलवार 3 मई सुबह लगभग 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया।रूपराम सिंह एमपीईबी के रिटायर्ड कर्मचारी और समाजसेवी थे।आज अचानक तबियत बिगडी और परिवार को इलाज का समय ही नही मिला और रूपराम सिंह लगभग 70 वर्ष पूर्ण कर सिंह परिवार को छोड़ देवलोक गमन कर गये।
अंतिम यात्रा कल बुधवार 4 मई सुबह निज निवास हँसनागर से हँसनागर मुक्तिधाम को जाएगी।
आई विटनेस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।