भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 5 मई, डिंडोरी नगर परिषद डिंडोरी के भ्रष्टाचार की पोल उस वक्त खुल गयी, जब वार्ड नंबर 2 मेन रोड में बन रहे रंगमंच के लेंटर में काम चल रहा था उसी दौरान अचानक लेंटर (छत) भरभरा कर गिर गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर बाल बाल बचे वार्ड वासियों का कहना है कि यहां पर सेंटिंग व सरिया और घटिया किस्म का मटेरियल यूज हो रहा था इस कारण यहां की लेंटर अचानक काम चलते समय गिर गया | नगर परिषद के द्वारा आए दिन नगर में हो रहे निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला|