आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 7 मई, कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक ली।बैठक में जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।गर्मी के मौसम के मद्देनजर झा ने जिला चिकित्सालय में पेय जल और वाटर कूलर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये,ताकि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो और उनके परिजनों को भीषण गर्मी के मौसम में पानी की असुविधा न हो सके, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता में मद्देनजर साफ सफाई के निर्देश भी दिये गये।साथ ही जिला चिकित्सालय से सटे नाले के किनारे कदम के झाड़ लगाने के निर्देश दिए गये।
कदम का वृक्ष चिकित्सकीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।