राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी,सोमवार 16 मई, जिला मुख्यालय में इन दिनों रेत माफियाओं का राज सर चड़कर छाया हुआ और अधिकारियों की भी सम्पूर्ण मिली भगत की बात चर्चाओं में बनी हुई है देखा जाए तो इन दिनों अन्य जिले से भी भारी मात्रा में अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रेत खदान से भी संबंधित ठेकेदारों द्वारा आनाब सनाब रकम गरीब ग्रामीणों से यह रेत माफिया वसूल रहे है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है,
अमरपुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंधियारखोह से,जहाँ इन दिनों रेत के काले कारोबारी अपनी मनमानी में उतारू है जिन्हे प्रशासनिक अधिकारियों का भी खुला संरक्षण है और वह दिलेरी से राजस्व को भी काफी नुखशन पहुंचा रहे है देखा जाए तो जिम्मेदार पदो पर बैठे अधिकारियों को मलाई समेटने से तनिक भी फुर्सत न होने के चलते अवैध रेत के काले कारोबारियों को पूरा मौका प्रशासन की तरफ से मिला हुआ है। सूत्रों की माने तो इन दिनों "अवैध " की चर्चा जिले में आम है प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत के काले कारोबारी लगभग 400 से भी अधिक डम्फर रेत के भंडारन को खपाने में लगे हुए है और भंडारण कर मोटी रकम बसुले जा रहे है।
इन दिनों रेत के काले कारोबारियों पर एक कहावत फिट बैठती है आप सभी तो जानते ही होंगे
“जब सैइया भए कोतवाल तो डर की बात का "