सरपंच की दबंगई,ग्रामीण दहशस्त में, शिकायत करने पर दी जाती है धमी, की जाती है मारपीट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 2 मई,जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पौड़ी माल में इन दिनों हो रहा है सीसी रोड निर्माण कार्य।जो सरपंच डिमन सिंह उईके के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सीसी रोड निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन हो रहा है, सीसी रोड बड़े-बड़े बोल्डर व घटिया सीमेंट, काम मटेरियल का उपयोग सरपंच के द्वारा करवाया जा रहा है सरपंच से गांव के लोग डरे हुए हैं सरपंच के द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जाती है कि जो यह सीसी रोड या कोई भी निर्माण कार्य की शिकायत कहीं भी किए तो .........!!ग्रामीण बताते है कि शिकायत करने पर मारने पीटने की धमकी भी देता रहता है,ऐसे ही सचिव को साथ भी मारपीट की गई।
सरपंच डिमन सिंह के इसके खिलाफ जिला प्रशासन के पास इसके भ्रष्टाचार की कई बार शिकायत भी दे चुके,पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही होती। डिमन सिंह के ग्राम पंचायत में गांव वालों के साथ फुल गुंडई करता है इसकी शिकायत थाने में भी कई बार की गई इसके बाद भी कुछ नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर जिला सीओ तक इसकी शिकायत हम ग्रामीणों के द्वारा दी जा चुकी हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। वैसे ही अभी जो सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है इसकी भी हम शिकायत करेंगे,तो कल से हम को धमकी देना चालू कर देगा इसलिए हम गांव वाले मजबूर हैं। शिकायत करने पर मवेशी भी कैप्चर कर लेता है इसी तरह के कई हरकतें गांव वालों के साथ करता है।इस लिए हम गाँव वाले शिकायत नहीं कर पाएंगे।सरपंच का कहना है कि एसडीओ उपयंत्री सीओ भी मेरा कुछ नहीं कर सकते।
इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि ग्रामीण कितने ख़ौफ़ज़दा है।वही प्रशासन के जिम्मेदारों का कार्यवाही न करना इस खोफ के खेल को मौन सहमति तो नही?