ग्राम पंचायत ने शुरु की टैंकर से जलापूर्ति
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 4 मई,"दो मटका पानी की मुनादी"की खबर लगते ही सरकारी सिस्टम हरकत में आया और अझवार,ग्राम पंचायत ने पानी की समस्या को देखते हुए आज से टैंकर के माध्यम से घर घर पानी देना शुरु कर दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि हैंड पंप में कई लोग ढेर सारे बर्तन ले जाते थे।जिससे दूसरे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था।इसको लेकर कभी विवाद की स्थिति ना बने।वैसे भी अब टैंकर के माध्यम से पानी घर घर दिया जा रहा है।टैंकर से घरों में पानी पहुंचने से ग्रामीण खासकर महिलाएं काफी खुश हुए।और ग्राम पंचायत का हार्दिक धन्यवाद किया।