आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 17 मई,महफूज खान (विक्की) व बॉबी ख़ान हादी मेडिकल वाले, रफीक भाई
(केजीएन )वाले के बड़े भाई और पार्षद सैफी खान के बड़े पापा मुहीत खान "पापा भाईजान" 78 वर्ष का आज मंगलवार 17 मई दोपहर 2:40 को इंतकाल हो गया।
आज रात बाद नमाज इशा सुपरदेखाक़ किया जावेगा
आई विटनेस परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।