भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 12 मई,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एव अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन मे पुलिसिंग समुदाय कबबडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक बाजाग चाँडा मे कबडडी खेल आयोजन किया गया। कि खेल से जुड़कर सभी एकरूपता बनाकर रखे एव गांव मोहला टोला मे हो रहे अपराध की गोपनीय जानकारियां देकर अपराध होने से अपने व अपने परिवार एव आस पास के लोगो को बचाया जा सके ब्लाक बाजाग जनपद कार्यालय समुदाय भवन चाँडा मे थाना प्रभारी गिरकर सिह तेकाम के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर कबबडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एव खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की गई ।इन टीमों ने खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया ग्राम पंचायत चकरार ,ग्राम पंचायत चाँडा,ग्राम पंचायत वन ग्राम दादर टोला चाँडा,ग्राम पंचायत सेराझर जामुन टोला ,ग्राम पंचायत चकरार,सेराझर टीम बी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया प्रथम सेराझर द्वितीय सेरा झर जामुन टोला तृतीय चकरार टीम ने स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक उपस्थिति मे कबबडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एव सभी खिलाड़ियो ने उत्साह के साथ खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया सभी खिलाड़ियों महोदय जी द्वारा विजेता ,उपविजेता एव तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को खेल किट देकर प्रोत्साहित किया गया और खेल के माध्यम से सभी को आगे आकर खेल जूझना चाहिए ।खेल प्रतियोगिता मे विशेष सहयोग जिला खेल प्रशिक्षक आरती के द्वारा खेल प्रतियोगिता मे जोड़ेने के लिए प्रेरित कर कार्यक्रम मे विशेष सहयोग प्रदान किया गया एव कार्यक्रम को मे सहयोग प्रदान किया गया ब्लाक सममवयक सुखना सिंह नारायण सिह लक्ष्मी बनाबल,मनोज सारथी ,सूरज सिंह पट्टा गोपाल सिह धुरवे भद्दे सिह परसते ,दीपक सिंह पटेल इन सभी का सहयोग रहा ।