आजादी के अमृत महोत्सव पर इस भीषण गर्मी में दो मटका पानी से ज्यादा लिया तो होगी कार्यवाही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आजादी के अमृत महोत्सव पर इस भीषण गर्मी में दो मटका पानी से ज्यादा लिया तो होगी कार्यवाही

इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्थाओं के अन्य विकल्पों की जगह मुनादी कर रोक ?

ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 4 अप्रैल,ग्राम अझवार में भीषण जल संकट ,वैसे तो हर साल ही गर्मी के मौसम में यहां जल संकट की स्थिति बनी रहती है।पर इस साल भीषण और प्रचंड गर्मी के चलते जल संकट काफी ज्यादा गहरा गया है।लोग सुबह से ही पेयजल एवम् नहाने धोने एवं दैनिक जरूरत के पानी के लिए भटकते रहते हैं।हैंडपंपों में भारी भीड़ रहती हैं। और हेंडपम्पो से पानी रिस रिस कर निकलता है।लोग अपनी पारी का घंटो इंतजार करते है।और इतने पर भी पानी ना मिले तो दूसरे जल स्रोतों का रुख करते है।इस साल नदी नालो में बने स्टॉप डेमो में भी पानी नहीं है।जिससे पालतू पशुओं,एवम् जंगली जानवर भी पानी,पानी को मोहताज हो रहे हैं।चूंकि समय रहते इन जल स्रोतों का संवर्धन किया जाना था।पर ऐसा नहीं हो सका।जला पूर्ति के त्वरित विकल्प टैंकर आदि भी नहीं लगाए जा रहे हैं।जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।अभी मुनादी कराई गई है। एक ग्रामीण एक समय में दो मटके ही पानी भर सकता है। दो माताको से ज्यादा लिया तो कार्यवाही की जाएगी। जिम्मेदारों को इस जल संकट को गंभीरता से लेना चाहिए।और सबको आसानी से पेयजल आपूर्ति हो सके। ऐसे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।ग्राम अझवार में 5 हेण्डपम्प है,बसस्टेंड स्थित हेण्डपम्प को छोड़ सभी का जलस्तर काफी कम है,और बसस्टेंड स्थित हेण्डपम्प में भी पानी रिस रिस कर निकाल रहा है।इतनी भीषण गर्मी में जब लोगो का घर से निकलना मुश्किल है तब ग्राम वासी पानी की तलाश में दर दर भटकाने मजबूर है।ग्रामीणों की माँग है कि इस पानी की विकराल समस्या से प्रशासन जल्द निजाद दिलाये ताकि ग्रामवासी इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ले सके।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।