भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 7 मई,मप्र की सरकार गांव के विकास को लेकर पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है फिर भी गांव का विकास नहीं हो पा रहा है। जिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों पर गांव का विकास करने की जिम्मेदारी है वे ही इसे पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही उदाहरण
जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पौड़ी माल में 7-8 माह पूर्व में डाली गई सीसी सड़क कुछ ही महीने में उखड़ गई। मामले को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरपंच डिमन सिंह उईके ने सीसी निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार किया जिस कारण घटिया निर्माण हुआ और कुछ ही महीनों में सीसी उखड़ गई।ग्रामीणों का कहना है कि यह सीसी रोड में बड़े-बड़े बोल्डर,रेत की जगह डस्ट और घटिया सीमेंट का उपयोग कर सरपंच के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया था।
लगभग 8-9 माह पूर्व बनाई गई सीसी रोड आज अपनी दशा पे आँसू बहा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वीकृत रोड के न बनने पर जब ग्रामीणों के द्वारा शिकवा शिकायत की तो पता चला कि बिना रोड निर्माण के राशी निकली जा चुकी है।ग्रामीणों के हल्ला बोलने पर सरपंच ने लीपापोती करते हुये, गुणवत्ता को तक पर रख रोड निर्माण कर दिया,ग्राम के निवासी बताते है कि आज रोड मवेशियों के चलने लायक नहीं है तो आदमी कैसे चलेंगे।इस घटिया निर्माण की शिकायत पूर्व में ही ग्रामीणों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से की गई पर बोल्ड आदमी है तो कोई कार्यवाही नही हुई।बस अधिकारी आश्वासन देते है कि आज आते है कल आते है,पर आते नही है।इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में बहुत रोष है।