आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी,सोमवार 16 मई, लगातार शिकायतों और कड़े विरोध के बाद भी अपनी अकड़ में है नगर परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी।विगत दो दिनों से लगातार वार्ड नं 1 के वासी जल संकट को लेकर त्राहि त्राहि कर रहे है और बेसुध नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी मनमानी पर अतुर है देखा जाए तो बिना अनुभव वाले लोगो को इन दिनों वॉटर सप्लाई की जिम्मेदारी सौंप दी गई है जो मनमर्जी कहीं भी लाइन चालू कर पानी को बर्बाद करते है इतना ही नहीं इनके द्वारा किसी भी तरह से वार्डो में जाकर देखना भी उचित नहीं समझते। देखा जाए तो इनके अका भी इनसे गए बीते है।
वार्ड क्रमांक 01 में लगतर जल समस्याएं बनी हुई है पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी खोखली उपलब्धियों के कसीदे वाले बेनर पोस्टर गाल गली में लगाने में व्यस्त है और इधर नगर वासियों को ना तो साफ पानी मिल रहा है और ना ही पर्याप्त मात्रा में पेय जल देखा जाए तो संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों इन सब से कोई लेना देना नहीं है।लगतार खबरों पर बने नगर परिषद इन दिनों हिटलर से कम नहीं
देखा जाए तो नगर परिषद के द्वारा जिले के सौंदर्यीकरण में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है पर पर सुंदरीकरण पर भी बड़ा गोल माल किया जा रहा है जो जग जाहिर है।
विगत कई दिनों से लगातार वार्डो में पेय जल गटर के पानी से गंदा आ रहा है पर उन्हें देखने के लिए भी इनके पास समय नहीं है। वार्ड नं 2 के वासी ने आई विटनेस न्यूज़ 24 को फोटो साझा कर अपने वार्ड की समस्या से अवगत कराया कि जिला मुख्यालय में रहकर किस तरह दूषित पानी पीने मजबूर है वार्ड वासी।
गोलमाल का जाल फैला रखा है नगर परिषद के अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने
वार्ड न 01 की सड़क की बात कही जाए तो विगत वर्ष पहले ही नगरपरिषद ने अपने चहेतों से सड़क निर्माण का काम करता था जो बनते ही ध्वस्त हो गई थी और जिम्मेदारो ने ठेकेदार को अपना रिश्तेदार समझकर पूर्ण भुगतान भी कर दिया था। अब कुछ ही दिनों पहले ही नगर परिषद के अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने अपने ही वहीं रिश्तेदार को पुनः सड़क निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी है जिसे भी ठेकेदार द्वारा आधे में छोड़कर फरार है अब इसे ठेकेदारों पर भला नगर परिषद केसे कार्यवाही करेगी ये तो भगवान ही मालिक है।
आधी सड़क में जाल बिछा छोड़ कर भागे ठेकेदार द्वारा वहीं अनिमीताए पुनः दोहराई गई है जिसपर भी नगर परिषद द्वारा चुप्पी बांए हुए है। और सडको पर भारी भरकम रेत गिट्टी ऐसे ही पड़ी हुई है जिससे दुर्घटनाएं भी घाट सकती है। वहीं सूत्रों की माने तो जिस ठेकेदार पर नगर परिषद इतनी मेहरबान है उसने नगर परिषद के जिम्मेदारों को अच्छी खासी मिठाई खिलाई है जो नगर परिषद अब पचा भी नहीं पा रहा है।