आई विटनेस न्यूज़ 24, डिंडोरी- बुधवार 18 मई 2022 डिंडोरी के प्रतिष्ठित स्वर्गीय हाजी नज्जा चाचा की धर्मपत्नी हज्जन खातून बेगम का लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में आज प्रातः लगभग 4:30 बजे इंतकाल (स्वर्गवास) हो गया है।
हज्जन खातून बेगम नगर के प्रतिष्ठित मुन्ना भाई जान, स्वर्गीय मज्जू भाई जान व बाबा भाई की मां है।
स्वर्गीय हज्जन खातून बेगम की अंतिम यात्रा उनके निज निवास डीडी मार्केट से शाम 7:00 बजे डिंडोरी कब्रिस्तान की ओर प्रस्थान करेगी जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
आई विटनेस न्यूज 24,परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।