राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी,मंगलवार 17 मई, समीर नंदा पिता झगरू लाल नंदा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर जो अपराध क्रमांक 346/16 धारा 302,201,34 ता.हि. व 3 (2) (5) एससी, एसटी एक्ट के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जो कि अपने बहन संगीता नंदा की शादी के लिए घर अमरपुर आया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा 2 मई से 5 मई तक अनुमति दी गई थी।समीर नंदा अपने निर्धारित समय में सेंट्रल जेल जबलपुर दाखिल नहीं हुआ। फरार होने पर विशेष न्यायालय अ. ज./ अ. ज.जा. (अत्याचार निवारण) अधिनियम डिंडोरी द्वारा 5 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के पश्चात उक्त फरार आरोपी को पुलिस चौकी अमरपुर प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम के नेतृत्व में 15 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस चौकी अमरपुर प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम के द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते आ रहे हैं,जब से अमरपुर पुलिस चौकी का कमान रंजीत सिंह सैयाम को मिला है,
तब से अपराधियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है,और क्षेत्र में शांति का वातावरण है अमरपुर चौकी प्रभारी निरंतर गरीब असहाय लोगों की मदद करता है,