उद्यम क्रांति योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

उद्यम क्रांति योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

उद्यम क्रांति योजना के लिए 1000 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य मिला
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 1मई,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र डिंडौरी ने बताया कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए स्वयं का उद्योग सेवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए जिले का लक्ष्य 1000 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्राप्त हुआ है। उक्त योजना में केवल नई इकाइयों हेतु ऋण सहायता बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। योजना में उद्योगों के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख तक सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु एक लाख से 25 लाख तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 कक्षा उत्तीर्ण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए, आवेदक किसी बैंक एवं संस्था का डिफाल्टर ना हो, आवेदक राज्य अथवा केंद्र सरकार की योजना का हितग्राही ना हो। योजना के अंतर्गत परिवार से आशय विवाहित होने पर पति पत्नी एवं आश्रित बच्चों से तथा अविवाहित होने पर स्वयं एवं माता-पिता से है, जिन पर आवेदक आश्रित हैं।
योजना के अंतर्गत उद्योग सेवा व्यवसाय क्षेत्र की समस्त परियोजनाएं जो सीजीटीएमएससी के अंतर्गत बैंक ऋण गारंटी के लिए पात्र होंगे। उक्त योजना के अंतर्गत आवेदक samast पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अतः जो भी आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह samast.mp.online.gov.in  में जाकर एमएसएमई विभाग की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का चयन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची, दसवीं कक्षा की अंकसूची, परियोजना प्रतिवेदन की प्रति, यदि परिवार आयकर दाता है तो 3 वर्ष का आयकर रिटर्न की प्रति, यदि आयकर दाता नहीं है तो स्वघोषणा पत्र, भूमि/भवन किराए से है तो किरायानामा, मशीन उपकरण हेतु कोटेशन, मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, उद्यमिता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, कृषि भूमि के दस्तावेज, असंगठित पंजीयन प्रमाण एवं अन्य दस्तावेजों लागू हो अपलोड करना है। अधिक जानकारी हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र डिंडोरी से संपर्क कर सकते हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।