थाने के सामने लगा रहता है सटोरियों का तांता?
दिलेरी से चल रहा अवैध सट्टा का बाजार
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, जिले से महज 13 किलोमीटर दूर थाना शाहपुर पुलिस के नाक के नीचे,शाहपुर की गली- गली मोहल्ले-मोहल्ले में बिक रही है, अवैध शराब एवं हो रहा है, सट्टा- पट्टी का काला कारोबार!शाहपुर थाना के बगल में घुन्सी नदी के किनारे शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, मुख्य बस स्टैंड में खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखने का अवैध कारोबार किया जा रहा है, पलकी रोड के किनारे कच्चे मकान में शराब की बिक्री एवं सट्टा लिखने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, परंतु कदाप देखें कि शाहपुर पुलिस इन अवैध कारोबारियों के ऊपर कोई कार्यवाही कर दें! शराब ठेकेदार के द्वारा शहपुरा से बोलेरो वाहन के माध्यम से प्रतिदिन शाम को 7:00 बजे के लगभग शराब की खेप गांव -गांव पहुंचाई जाती है, गौरतलब है कि शहपुरा थाना से शाहपुर थाना तक पहुंचने में ठेकेदार के गुर्गों को तीन पुलिस चेक पोस्ट से गुजरना होता है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है, कि इन शराब ठेकेदारों की गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन की नजर ही नहीं पड़ती है, आबकारी विभाग एवं कोतवाली पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में डिंडोरी जिले में शराब कारोबारियों के अवैध ठिकानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, लेकिन शाहपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शाहपुर एवं शाहपुर से लगे ग्रामीण इलाकों में आखिर कब होगी कार्यवाही लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, शाहपुर के कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से इस विषय को उठाया गया है, परंतु कार्यवाही के नाम पर लोग हमेशा ठगा सा ही महसूस करते रहे हैं!
गौरतलब है कि शाहपुर थाना के ठीक सामने कई वर्षों से अवैध सट्टा पट्टी का खेल चरम पर है और शाहपुर पुलिस का इन्हे खुला संरक्षण है?