राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 12 मई,डिण्डोरी जिले के जनपद अमरपुर अर्तगतआने वाले बहेरा गाँव के निवासी तीरथ सिंह घर में जब परिवार रिस्तेदारी मे गया हुआ था, मंगलवार की रात अचानक घर मे आग लग जाने से गृहस्थी का सामान सहित किराना दुकान जलकर खाख हो गया, मकान तक दमकल वाहन पहुचने की जगह भी नही थी,संकीर्ण रास्ता होने के कारण ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु जब तक मकान और दुकान सब जलकर खाख हो चुका थी!तीरथ सिंह विकलांग है, और आग लगने से परिवार पर आफत आ गई है,घर मे रखा अनाज सामान सोना चांदी वर्तन किराना दुकान सब जलकर राख हो चुका है! आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है! वर्तमान में पीड़ित परिवार के रहने के लिए कोई आशियाना नही है,ग्रामीणों ने शासन से गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी करने की अपील की गई है!ताकि बरसात के पहले पहले मकान दोबारा तैयार किया जा सके!