सूने मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का सामान सहित किराना दुकान जलकर खाख - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सूने मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का सामान सहित किराना दुकान जलकर खाख

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 12 मई,डिण्डोरी जिले के जनपद अमरपुर अर्तगतआने वाले बहेरा गाँव के निवासी तीरथ सिंह घर में जब परिवार रिस्तेदारी मे गया हुआ था, मंगलवार की रात अचानक घर मे आग लग जाने से गृहस्थी का सामान सहित किराना दुकान जलकर खाख हो गया, मकान तक दमकल वाहन पहुचने की जगह भी नही थी,संकीर्ण रास्ता होने के कारण ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु जब तक मकान और दुकान सब जलकर खाख हो चुका थी!तीरथ सिंह विकलांग है, और आग लगने से परिवार पर आफत आ गई है,घर मे रखा अनाज सामान सोना चांदी वर्तन किराना दुकान सब जलकर राख हो चुका है!  आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है! वर्तमान में पीड़ित परिवार के रहने के लिए कोई आशियाना नही है,ग्रामीणों ने शासन से गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार को  जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी करने की अपील की गई है!ताकि बरसात के पहले पहले मकान दोबारा तैयार किया जा सके!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।