गली-गली बिक रही अवैध शराब
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 11 मई, डिंडोरी मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जहां एक ओर नर्मदा नदी के किनारे शराब बिक्री पर रोक लगायी गई है, लेकिन नर्मदा नदी के किनारे बसे डिंडोरी शहर में तो धड़ल्ले से गली-गली अंग्रेजी शराब बेची जा रही है, जिससे यहां के युवा वर्ग नशे में लिप्त हैं|
नर्मदा किनारे लोग बैठकर शराब पीने का अड्डा बना रखे हैं यहां शहर में ठेकेदार के द्वारा अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है,
शहर के बस स्टैंड, अवंती बाई चौक में लगे सबसे बड़े तिरंगा झंडा के नीचे दारु मुर्गा बिक रही है यहां पर शाम होते ही "जाम" छलकने लगते हैं |
आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर गरीबों के ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं, शराब माफिया के बडे बड़े मगरमच्छों के ऊपर आखिर कब कार्यवाही होगी यह देखने वाली बात है?
खानापूर्ति के लिए गरीबों के ऊपर कार्यवाही की जाती है| जब इस बारे में डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम से जानना चाहा तो उन्होंने खुद स्वीकारा की कई बार खुद उन्होंने शराब पकड़ी है |