आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 1 मई,देश भर मै हुए सर्वे के आधार पर सिकिल सेल के मरीज़ों की संख्या डिंडोरी मै काफ़ी अधिक है इस कारण से स्वामी सीताराम दास जी ट्रस्ट , योगिराज़ हॉस्पिटल व रोटरी क्लब डिंडोरी नर्मदा वैली के सहयोग से दो दिवसीय सिकिल सेल कैम्प ज़िला चिकित्सालय डिंडोरी मै सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
ट्रस्ट के कार्यकारी मुख्य न्यासी सत्यनारायण ने बताया कि अमरकण्टक के योगीराज महराज दास ज़ी कि प्रेरणा से ज़िले मै उक्त कदम उठाया गया इस सामाजिक संगठन ने रोगियों को प्राथमिक उपचार निशुल्क दवाई व भोजन प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम मै डॉक्टर प्रदीप सिहारे एम ड़ी बिलासपुर,डॉक्टर विनोद अग्रवाल , डॉक्टर हर्षा लाड , डॉक्टर रजनीश ,के अलावा ज़िला कांग्रेस के ज़िलाअध्यक्ष वीरेंद्र विहारी शुक्ला रोटरी क्लब नर्मदा वैली के अध्यक्ष अखिलेश सोनी सचिव डॉक्टर साजिद पठान पूर्व अध्यक्ष कमलेश अवधिया संदीप तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी , पत्रकार तीर्थ चौबे विनय गोस्वामी का भी सहयोग रहा ।
खंडेलवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मै डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा ,एस डी एम बलबीर रमन ,सी एम एच ओ डॉक्टर आर के मरावी, डी पी एम विक्रम सिंह व हॉस्पिटल स्टाफ़ व मेकलसुता पेरमेडिकल स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा ।