गोर हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 17 मई, डिंडोरी जिले के विकासखंड बाजग के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरुखी के दद्दू लाल वास्पे पिता डोमारी लाल वास्पे जाति मेहरा से ग्राम पिंडरुखी में सचिव सरपंच के द्वारा विगत 5 सालों से चपरासी का काम करवाया जा रहा है। लेकिन 5 साल से दद्दू लाल को अभी तक भुगतान नहीं दिया जा रहा है दद्दू लाल का कहना है कि मेरे से इतने काम करवाए 5 साल तक मेरे को आज तक ₹1 नहीं दिए और जब मैं पैसा के लिए जाता हूं तो सरपंच सचिव के द्वारा बोला जाता है कि जहां जहां लगे वहां शिकायत कर दो हम नहीं देंगे आपको कोई पेमेंट जिसको लेकर दद्दू लाल आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में सरपंच सचिव के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन दिया और अपने 5 सालों की सेवा का मानदेय दिलाने की माँग रखी।