अनियंत्रित होकर कुएं में गिरा बाइक सवार युवक
रोड से एकदम नजदीक बना है सरई गांव का कुआं
युवक के लिये साबित हुआ मौत का कुआं।
आईविटनेस न्यूज़ 24, डिंडोरी- शनिवार 14 मई 2022 डिंडोरी/ शहपुरा थाना अंतर्गत मानिकपुर सरई गांव में गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित हो गया और मोटरसाइकिल सहित कुएं में गिर गया जिससे मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई मोटरसाइकिल में सवार महिला बाल बाल बची, जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में सवार होकर पति पत्नी खितौला रेपुरा से चुंदरीटोला गांव जा रहे थे अचानक सरई गांव मैं मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल सहित युवक कुएं में गिर गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौके पर मौत हो गई और पत्नी हादसे में बाल बाल बचे, घटना की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों ने शहपुरा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव और बाइक को कुएं से बाहर निकाला साथ ही पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही शहपुरा पुलिस मामले की जांच भी शुरू कर दी है है।