राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 15 मई,विकास खंड अमरपुर में विद्या बाल विकास मंदिर जनजाति सुरक्षा मंच जिला डिंडोरी के द्वारा 28 मई 2022 दिन रविवार को डिंडोरी नगर में विशाल जनजाति रैली एवं सम्मेलन का आयोजन किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई,जिसकी अध्यक्षता के लिए प्रीतम मरावी एवं वरिष्ठ अतिथि धोबी परस्ते,अमर लाल धुर्वे,गंगा सिंह मरकाम उपस्थित हुए,,,एवं विस्तृत चर्चा की गई जिसमें उपस्थित प्रीतम मरावी अध्यक्ष जनजाति सुरक्षा मंच जिला अध्यक्ष,धोबी परस्ते विशिष्ट समिति,अमर लाल धुर्वे जन अभियान परिषद अमरपुर, पहलाद धुर्वे जनजाति सुरक्षा मंच गंगा सिंह मरकाम,रामनाथ उदय किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमरपुर,पवन सांड्या एसटी मोर्चा अध्यक्ष,भाजपा अमरपुर इत्यादि उपस्थित रहे।