गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 18 मई,मध्य प्रदेश डिंडोरी ग्राम पंचायत पौड़ी माल के अंतर्गत ग्राम गोयरा मैं 15-16 वर्ष पूर्व बांध निर्माण कार्य कराया गया था, जिसकी नहर आज भी अधूरी है एवं दोनों गेट टूटे हुए हैं जिससे बांध में पानी नहीं रुक रहा है ग्रामीणों ने बताया की इसकी शिकायत हम सभी अधिकारी कर्मचारी के यहां कर चुके हैं लेकिन हमारी समस्या को कोई भी नहीं सुन रहा है एवं हमें डांट कर भगा दिया जाता है "कहते है की शासन का काम है खुद कर लेंगे" ग्रामीणों का कहना है की इस बांध से ना हमें पानी मिल रहा है ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा मिल रही है और हमारी जमीन भी चली गयी, हम बैगा जनजाति के लोग हैं खेती मजदूरी के सहारे ही जीवन यापन करते हैं लेकिन बांध बन जाने से हमारी जमीन भी चली गयी और जवाबदार लोग किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।जल्द ही बारिश का मौसम ने वाला है हम ग्रामीणों की प्रशासन से माँग है कि बारिश के पहले बाँध और नहर का कार्य कराया जाये।