जनता बसन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 30 अप्रैल,सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम में घर घर में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते जमीनी स्तर पर कम निजी स्वार्थ में ज्यादा दिखाई दे रहा है।
ऐसा ही मामला बजाग मुख्यालय अंतर्गत ग्राम बिजोरा मैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा पानी टैंक का निर्माण किया जा रहा है जिससे ठेकेदार द्वारा मापदंडों को दरकिनार कर गुणवत्ता को नजरअंदाज किया जा रहा है बता दें कि गुणवत्ता को नजरअंदाज कर किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष मौके पर ही मौजूद ग्रामीणों ने बताया की पानी टैंक निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया जा रहा है पानी टैंक के लेंटर में दूर-दूर कम मात्रा में लोहे का छड़ बिछाया जा रहा है ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यहां गांव के विकास की बात है बेहतर होगा कि विभाग उक्त मामले में संज्ञान में लें और गुणवत्ता से कार्य कराएं वही जब बजाग संवाददाता इस संबंध में उपयंत्री से जानकारी चाही तो उन्होंने जांच कराने की बात कहकर रटा रटाया जवाब देते हुए पल्ला झाड़ दिया आपको बता दें कि ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी पाइप बिछाते समय कम गहराई कर पाइप बिछा दिया गया है कभी भी पाइप उखड़ सकता है जिससे शासन की मंशा पर पानी फिर सकता है इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग है कि भीषण गर्मी में ग्रामवासी को पानी का समस्या बहुत ज्यादा हो रहा है इसे देखते हुए निर्माण कार्य जांच कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाए