सामाजिक समरसता एकता एवं संगठन मजबूती पर चर्चा एवं आपके सुझाव अनुसार
जनता बसन्त की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार30 अप्रैल,बजाग मानिकपुरी पनिका समाज सनातन से हमारी पंथ एवं एक समाज की एक विशिष्ट पहचान रही है वर्तमान समय में समाज विंषम परिस्थिति की दौर से गुजर रहा है विसंगतियां एवं कुंरीतियां व्याप्त है अधिकांश लोग कबीर पंथ से दूर विपरीत दिशा की ओर अग्रसर है जिसे सामाजिक समर सत्ता एकता एवं संगठन मजबूत कर ही दूर किया जा सकता है जिसमें डिंडोरी जिले एवं ग्राम के मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारी गण ग्राम के समिति एवं समस्त मानिकपुरी पनिका समाज के मार्गदर्शन एवं भूमिका की आवश्यकता है जिसकी बैठक महंत संघ की उपस्थिति में जिला स्तरीय सामाजिक बैठक का आयोजन दिनांक 1-5 20-22 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से कबीर भवन बजाग में रखा गया है अतः आप पंथ एवं समाज उत्थान हेतु एवं हमारी ब्लॉक समिति का कार्य योजना पर मार्गदर्शन करने एवं समाज उत्साहवर्धन हेतु आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है