आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 30 अप्रैल,शहपुरा,डिंडौरी जिले में शनिवार को 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा आयोजित करवाई। 31 परीक्षा केंद्रों में 6 हजार 94 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र में 2 हजार 536 परीक्षार्थियों शामिल नहीं हुए। परीक्षा केंद्रों में शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की ड्यूटी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक भी तैनात किए गए थे
जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि जिले भर में अमरपुर विकास खंड के चार स्कूल, बजाग में 4, करंजिया में 4, मेहद्ववानी में 4, समनापुर में 5, शहपुरा में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में 6094 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।जबकि 8630 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमे 2 हजार 536 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 80 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई है। इसमें 75 प्रतिशत ग्रामीण और 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
इसी क्रम में शाहपुरा के अमेरा केंद्र में 173 बच्चे दर्ज थे जिनमे 52 बच्चे अनुपस्थित रहे इस केंद्र में नवोदय के तरफ से अजय साहू की ड्यूटी लगाई थी जिनके द्वारा शांति से परीक्षा सम्पन्न करवाई ,परीक्षा के तहशीलदार अमृत लाल धुर्वे के शहपुरा में बनाय गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ।