गुमशुदा की तलाश
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 30 अप्रैल,समनापुर ग्राम खाम्ही निवासी 24 वर्षीय युवती 29 अप्रैल शुक्रवार शाम से गुम, मामला समनापुर थाने का।
24 वर्षीय युवती सुशीला गोप पिता जागेलाल गोप शुक्रवार शाम घर से बाजार कपड़े खरीदने बोल बाजार गयी, देर शाम तक जब युवती घर नही पहुँची तो परिजनों को चिंता हुई।परिजनों ने अपने नाते रिश्तेदारों से पता साजी की जब युवती की कोई जानकारी देर शाम तक नही मिली तो परिजनों ने समनापुर थाने में युवती की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों के अनुसार गुम युवती 3 बहने है।शुक्रवार को तीनों बहाने घर पर थी और पिता खेत गये हुये थे,तीनो बहनों में बड़ी सुशीला शाम को घर से यह कहकर निकली की वह बाजार कपड़े खरीदने जा रही है।तब से युवती का कोई पता नही है।
गुम युवती की पहचान-