आई विटनेस न्यूज24 डिण्डौरी, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय इकाई के नेतृत्व में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 23.03.2022 को म.प्र. के अधिकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर आज शिक्षक कर्मियों द्वारा शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालवीर रमण को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में व्यासनारायण दुबे, सनत तिवारी, रामकुमार चंदेल, कमल गौतम, प्रवीण अग्रवाल, प्रमोद सोनेकर, शरद नामदेव, महेन्द्र कुमार उरैती, तरुण ठाकुर, मंजूषा शर्मा, विनोद ठाकुर, महेन्द्र मालवे उपस्थित रहे।