"
अरविंद चौधरी की रिपोर्ट
एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा की पहल से हुआ संभव
आई विटनेस न्यूज 24 बैहर जिला बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आदिवासी अंचल बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा के ऐसे विद्यार्थियों जिनके द्वारा जे डबल ई एवं नीट के लिए आवेदन किया गया है को मार्गदर्शन प्रदान करने एवं उनका सहयोग करने की मंशा को लेकर क्षेत्र के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से चर्चा कर स्थानीय स्तर पर निशुल्क कोचिंग क्लास संचालन की संभावनाओं पर पहल करते हुए शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।
जिसके नोडल अधिकारी प्रशांत कावड़े बीईओ बैहर एवं व्यवस्था प्रभारी सुनील कुमार खोब्रागडे प्राचार्य शासकीय मॉडल स्कूल को बनाया गया है, नोडल अधिकारी श्री कावड़े ने बताया कि प्रथम दिवस ही तीनो ब्लॉक के कुल तीन सौ सोलह छात्र छात्राओं ने पंजीयन करवाया जिनकी अधिक संख्या को देखते हुए उनकी प्रवेश परीक्षा ली गई तथा प्रारम्भ में वरीयता के आधार पर सत्तर विद्यार्थियों की प्रथम बैच कल 11 से 2 बजे तक प्रारंभ कर दी जाएगी, बच्चों को अध्यापन हेतु तीनो विकासखंड के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पैनल बनाया गया है जिनके द्वारा प्रतिदिन 3 घण्टे बच्चों को मार्गदर्शन दिया जाएगा, प्रवेश परीक्षा एवं शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित एस डी एम तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा बच्चों को कैरियर गाइडेंस के साथ साथ उत्साहवर्धन भी किया गया साथ ही प्रथम दिवस विद्यार्थियों की उत्साहजनक उपस्थिति को देखते हुए एस डी एम श्री शर्मा ने बच्चों को शीघ्र ही और सेंटर के शुभारंभ हेतु आश्वस्त किया है, यह कोचिंग कार्यक्रम 27 मार्च से 30 अप्रैल तक निरन्तर चलेगा जिसकी व्यवस्था एस डी एम श्री शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नोडल अधिकारी प्रशांत कावड़े के नेतृत्व में उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य जयंत खांडवे, मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुनील खोबरागड़े, समस्त प्राचार्य केके पारधी, एस के मानेश्वर, एन के वैध की टीम संभालेगी वही विषय विशेषज्ञों की पैनल में भौतिकी हेतु माणिक तिलासी, कैलाश भगत, शैलेश पटले, रसायन हेतु राजेश झोड़े, राजेंद्र राहंगडाले, रमेश बिसेन, प्रीति पटले, गणित हेतु गंगाधर कटरे, धनसिंह वाड़ीवा, उम्मेद केलकर, सुधाकर साकुलकर एवं जीव विज्ञान हेतु हरिशंकर यादव, जयप्रकाश यादव, श्रीमती मोक्षमा नागदेवे, विवेक खटोले को शामिल किया गया है,