अरविंद चोधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 बैहर जिला बालाघाट, चांगोटोला से लामता मार्ग पर हाथी प्लान के पास की घटना, केवलारी निवासी युवक अजय जंघेला की मौके पर हुई मौत, अखिलेश पाण्डे गंभीर रूप से हुआ घायल।
घटना शाम 5 बजे की है जहां केवलारी निवासी अजय जंघेला एवं अखिलेश पांडे चांगोटोला की ओर तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे जिनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हाथी प्लान के पास बड़े पत्थर से टकरा गए जिसकी वजह से अजय जंघेला को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे युवक अखिलेश पांडे को पैर एवं चेहरे में चोट आई जिसे राहगीरों ने लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर किया गया।
बाइट - अनिल साक्य (बीएमओ लामता)