बिना अवकाश स्वीकृत कराए विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं होंगे निलंबित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बिना अवकाश स्वीकृत कराए विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं होंगे निलंबित

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 17 मार्च, कलेक्टर  रत्नाकर झा ने कहा कि अवकाश स्वीकृति के बिना विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को निलंबित करें। विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए सभी विद्यालयों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी  राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
      कलेक्टर झा ने कहा कि विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यापन कार्य और अन्य गतिविधियां कराई जाए। वार्षिक परीक्षाफल और शैक्षणिक सत्र का पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने बीईओ, बीआरसी और जन शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालयों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक/शिक्षिकाएं अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही अवकाश में जा सकेंगे। बिना अवकाश स्वीकृत कराए अवकाश में जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने विद्यालयों में नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन संचालित करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मेनू के आधार पर रोजाना भोजन वितरण कराना सुनिश्चित करें। उचित मूल्य की दुकानों से मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न का उठाव नियिमत रूप से किया जाए। कलेक्टर  झा ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले स्व-सहायता समूहों के कार्यां की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला एक ही परिसर में होने पर एक ही समूह के द्वारा मध्यान्ह भोजन पकाया जाए। 
          कलेक्टर  झा ने कहा कि विद्यालयों में गैस चूल्हा से मध्यान्ह भोजन पकाना अनिवार्य है। उन्होंने विद्यालयों को आवंटित गैस चूल्हा नहीं होने पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों को जेम पोर्टल से जोडने को कहा। कलेक्टर  झा ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विद्यालयों में शिविर लगाने को कहा। कलेक्टर  झा ने सभी विद्यालयों को जल जीवन मिशन से जोडने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। कलेक्टर  झा ने विद्यालयों में टीकाकरण, दवाईयां, गणवेश एवं छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर  झा ने विद्यालय भवनों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाने को कहा। मरम्मत कार्यां में व्यय राशि के लिए पंजी संधारण करने के निर्देश दिए।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।