आई विटनेस न्यूज24 जिला बालाघाट, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी का सात दिवसीय विशेष शिविर के शिविरार्थीयों को शिविर स्थल पर शहीदों को फूल माला के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर प्राचार्य पूनम राज शर्मा एवम समाजसेवी विद्वान अधिवक्ता आनंद बिसेन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अयाज़ अंसारी के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन गोद ग्राम नेवरगांव में मुख्यातिथि सरपंच निसार खान विशिष्ठ अतिथि आनंद बिसेन, विवेक ऐडे , उपसरपंच श्रीमति सरिता कावरे , सचिव दीप्पन लाल दशरिये सहायक सचिव श्री जितेन्द्र सोनवाने पंच ज्ञान सिंह इनवती और ग्रामिणजनोमें प्रमुख रुप से लक्ष्मण उईके, भुनेश्वर भांडे, सुशील दखने, महेश ऐडे , बल्लू खान की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अयाज़ अंसारी, रवि आर्मो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाप में श्री रवि आर्मो, सुनीता सिंह श्री साकेत शर्मा उपस्थित रहें। 20 लड़कियां और 30 लड़के उपस्थित रहें।
सात दिवसीय विशेष शिविर की रुपरेखा कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अयाज़ अंसारी के द्वारा बताई गई। जिसमें ग्राम कि एवम परिसर की साफ सफाई, ग जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बाल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण लोगों को महामारी के प्रति जन जागरुकता अभियान शामिल किया गया है उक्त उद्वेश्य को लेकर शिविर का शुभारम्भ किया गया एडवोकेट आनंद बिसेन के द्वारा विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई