भीम सेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज24 डिण्डौरी, पनिका जाति का संगठन एवं कबीर पंथ के प्रति धार्मिक जागरूकता सुदृढ़ करने के लिए दिनांक २४-०३-२०२२ दिन गुरूवार को दोपहर १२-०० बजे, नर्मदा तट किनारे, सद्गुरु कबीर आश्रम डिण्डौरी में जिला महन्त संघ के अध्यक्ष माननीय श्री गया दास बघेल जी की अध्यक्षता एवं पनिका समाज उत्थान एवं जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय श्री गणेश दास सोनवानी जी के मुख्य आतिथ्य में महन्तोऺ एवं सियानोऺ की बैठक ली गई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिये गये - कुछ एक महन्तोऺ के द्वारा कबीर पंथ के संचालन में अनियमितताएं बरती जा रही थीऺ जिन्हें नियमों की कसौटी में बांधा गया है । महन्तोऺ का खान-पान एवं रहन-सहन पऺथानुकूल होने का निर्णय लिया गया है ।पनिका स्वजातीय भाई, बहिनों के लिए जिला कबीर पंथी समाज का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया है ।जिला सियाना संघ डिण्डौरी के गठन हेतु निर्णय लिया गया हैै । प्रान्तीय सचिव पनिका समाज उत्थान एवं जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश