भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 23 मार्च,डिण्डोरी कोतवाली अंतर्गत ग्राम ख़िरसारी के 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार युवक सोमवार को ग्राम चटुआ से छांटा जा रहा हूं, कहकर निकला था।जिसका शव आज दोपहर लगभग 3:40 बजे गांव के तालाब के किनारे बबूल के पेड़ के नीचे मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम नंद कुमार पिता नान दाऊ ग्राम खिरसारी निवासी बताया जा रहा है। वह फिलहाल अपने सुसराल चटुआ डेढ़ 2 माह से रह रहा था,घटना की जानकारी मिलते ही डिण्डौरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला की जांच कर रही हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने धनुआसागर मजार के पास डिण्डोरी समनापुर मार्ग पर चका जाम कर दिया है।