आई विटनेस न्यूज 24 बालाघाट, नवोदय विद्यालय स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन ( नवेवा) के राष्ट्रिय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा राष्ट्रिय उपमहासचिव अविनाश राय ने माननीय आयुक्त महोदय से मुलाकात की ।
राष्ट्रीय महा सचिव श्री राहुल सिंह बताया कि - नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ (नवेवा) ने विगत वर्ष से स्टाफ वेलफेयर के लिए मुहीम चला कर रखी है जिसमे प्रमुख रुप से मांग यह रही है कि,,,,
1 पुरानी पेंशन से नवोदय कर्मचारियों को लाभान्वित करे
2, शिक्षको का उपयोग शिक्षा के लिए हो
3 वार्डन नियुक्त हो,
4, एम टी एस, ई सी पी, स्टाफ नर्स
कैटरिंग असिटेंट, कुक लैब सहायक आदि नॉन टीचिंग कर्मियों का वर्क ऑवर फिक्स
4, सभी गैर शिक्षण कर्मचारियों को 10% अतिरिक्त भत्ता एवम अन्य महत्पूर्ण मुद्दों पर ढाई घन्टे तक माननीय आयुक्त महोदय से गंभीर चर्चा हुई ।
जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए माननीय आयुक्त महोदय ने श्री योगेंद्र शर्मा को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दे कर्मचारियों के हित में उचित है एवम उन्हे मै अवश्य पूर्ण करूंगा साथ ही ECP के लिए एक हेल्फ़र व केयर टेकर के लिए शीघ्र ही सर्कुलर जारी करने व नवेवा को मान्यता देने का आश्वासन दिया ।
उपरोक्त समाचार सुनते ही समस्त नवेवा के पदाधिकारी एवम इकाई सदस्यों न हर्ष व्यक्त किया ।