अरविंद चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 23 मार्च, मालखेड़ी निवासी युवक सुखदेव परते उम्र पच्चीस वर्ष की बीती रात नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी l बता दें की युवक कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की ज़ोन में वन सुरक्षा श्रमिक़ के रूप में कार्य करता था l नक्सलियों ने युवक को गोली मारकर उसके आसपास पर्चे भी फेंके हैं उसमे उन्होंने साफ़ लिखा हैं की पुलिस प्रशासन नक्सलियों की मुखबिरी कराना बंद करे l
मृतक युवक के साथी ने बताया की कल दोपहर में जंगल में आग लग गई थी जिसको हम दोनों ने मिलकर बुझाया था उसके बाद शाम को डिप्टी रेंजर का फ़ोन आया उन्होंने हम दोनों को घर बुलाया था हम दोनों श्रमिक डिप्टी रेंजर के घर गए वंहा खाना बनाया और खाना खाकर साढ़े आठ बजे सो गए उसके बाद क्या हुआ, मृतक घटनास्थल तक कैसे पंहुचा कैसे उसकी मौत हो गई, कुछ भी पता नही है।
आपको बतादें कि मुखबिरी के शक में नक्सलियों द्वारा इससे पहले भी ग्रामीणों की हत्या करने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। आखिरी बार 12-13 नवम्बर की मध्य रात्रि में मालखेड़ी के दो ग्रामीणों को घर से निकालकर गांव से दूर ले जाकर मारपीट के बाद गोली से छलनी कर दिया था। घटना के बाद नक्सलियों ने आतंक फैलाने की नीयत से मौके पर पर्चे भी छोड़े थे। पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में लांजी-किरनापुर क्षेत्र के आदिवासी इलाकों में लगातार तीन दिनों तक वहां सड़क निर्माण कार्य में लगी मशनरी को आग के हवाले किया था। मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी।
वही इस पूरे मामले में बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि पुलिस को कान्हा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक युवक की हत्या करने की जानकारी मिली है। उक्त स्थान पर युवक का शव भी पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।