आई विटनेस न्यूज24 डिंडोरी समनापुर थाना क्षेत्र में होली पूर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों सहित मुख्य चौराहों पर समनापुर पुलिस कि चकाचौंध व्यवस्था नजर अाई । देखा जाए तो पंचमी यह मत देना समनापुर मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी थाना प्रभारी द्वारा धमनकर भ्रमण कर पैनी नजर बनाए हुए हैं। देखा जाए तो आज जिला मुख्यालय सहित ब्लॉकों में भी सभी जगह होली का जमकर माहौल नजर आ रहा है जिसे देखते हुए जिला पुलिस बल द्वारा जगह जगह पर भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
ताकि अनावश्यक कोई किसी पर रंग गुलाल ना फेंके और लड़ाई झगड़े ना हो इन तमाम गतिविधियों को रोकने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे पंचमी शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जा सके वही शोरगुल ज्यादा ना हो लाउडस्पीकर का उपयोग ना किया जाए इसके लिए भी पूर्व से ही हिदायत दे दी गई है।