कैनाल रिसाव से फसलें चौपट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 मार्च,अभी कुछ वर्ष पूर्व ही निर्माण हुए जिले के सबसे बड़े बिलगांव बांध व इसकी सभी कैनालें किसानों के लिए जी का जंजाल बन चुकी हैं जहाँ गर्मी के मौसम के पहले कैनालें जाम पड़ी हुई हैं जिनकी साफ सफाई नहीं कराई जा रही तो वहीं ठेकेदार द्वारा टेक्निकल फ़ॉल्ट व लापरवाही की वजह से कैनाल से रिसाव के कारण आजु बाजू वाले हज़ारों किसानों के खेत लबालब भरने से फ़सलें सड़ रही हैं जिससे किसान खून के आँसू रो रहे हैं तो वहीं जिम्मेदार जल संसाधन विभाग पिछले कई वर्षों से मात्र निरीक्षण और योजना बनाने में ही लगा हुआ है जिससे किसानों के खून पसीने की कमाई और मेहनत में पानी फिर रहा है।
कैनाल रिसाव से फसलें हो रहीं चौपट- जहाँ एक ओर बांध व कैनाल निर्माण ठेकेदार ने करोड़ों की लागत के बांध व कैनाल का गुणवत्ताहीन निर्माण कर करोड़ों रुपयों की बंदरबाँट कर ली है तो वहीं अब रिपेयरिंग व मेंटेनेंस की जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ रहे हैं तथा निर्धारित एस्टीमेट व डीपीआर अंतर्गत ड्राइंग के तहत कैनालों में भारी मिस्टेक होने की वजह से कैनाल की लाइनिंग व गहराई में 1 - 1 मीटर तक का अंतर साफ देखा जा सकता है व बीच बीच मे बनी पुलिया व कैनाल की ऊंचाई में भारी अंतर होने से कैनाल के पानी को फ्लो नहीं मिल रहा जिससे पानी रुकने व रिसाव की वजह से हज़ारों एकड़ की फसलें चौपट हो रही हैं जो सीधे सीधे जिम्मेदारों की घोर लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है तो वहीं अनेकों बार जिम्मेदारों के द्वारा निरीक्षण के बाद भी कैनालों की हालत जस की तस बनी हुई है और हर बार फॉर्मेलिटी कर खानापूर्ति कर ली जा रही है , जिम्मेदार विभाग जल संसाधन व शहपुरा अनुभाग और जिले के बड़े अधिकारियों को चाहिए कि सम्बंधित ठेकेदारों व जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर रिकवरी निकालकर राशि वसूली करते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए व जल्द सभी कैनालों की दशा सुधारी जाए जिससे फसल नुकसान होने से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर न हो।