ग्राम पंचायत गढ़ी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपसरपंच सोमलाल करायत की राजस्व अमले के सामने कर दी हत्या। - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत गढ़ी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपसरपंच सोमलाल करायत की राजस्व अमले के सामने कर दी हत्या।




जमीन के सीमांकन को लेकर हुआ विवाद, एक ही परिवार के लोगों ने मिलकर, उतारा मौत के घाट


अरविंद चोधरी की रिपोर्ट
आईविटनेस न्यूज़ 24 बैहर जिला बालाघाट, लाठी डंडो पत्थर और धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, मामला गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी का है जहां के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उप सरपंच सोमलाल करायत की भूमि के बाजू में आरोपी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा था उसी भूमि का सीमांकन चल रहा था जिसमें आर आई, पटवारी, कोटवार सहित राजस्व अमला उपस्थित था उसी बीच आरोपी सुधराम ने अपने परिवार के साथ मिलकर उपसरपंच सोमलाल पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मौत  हो गई।


मामले में प्रत्यक्षदर्शीयो व मृतक के पुत्र ने बताया कि 1 दिन पूर्व जन चर्चा में आरोपियों के द्वारा सोम लाल की हत्या करने की बात कही थी विवादित भूमि के सीमांकन को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा अपनी भूमि पर निर्माण न कराकर दूसरे की भूमि पर निर्माण किया जा रहा था, जिसको लेकर विवाद बढ़ा और उपसरपंच की हत्या हो गई। सवाल यह उठता है जब विवादित भूमि का सीमांकन राजस्व अमले द्वारा किया जा रहा था तब उनके द्वारा पुलिस विभाग को क्यों नहीं सूचित किया गया यह ग्रामीणों में कोतूहल का विषय है। क्षेत्र में विवाद की आशंका बनी हुई है। हत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही विधायक संजय उइके मृतक के घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि यह घटनाक्रम जमीन विवाद को ले कर हुआ है जिसकी अभी जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।