जिले में कौन फैला रहा है अफवाहित पोस्ट? - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में कौन फैला रहा है अफवाहित पोस्ट?


आई विटनेस न्यूज24
, गुरुवार 24 मार्च,डिंडोरी- इन दिनों जिले में सोशल मीडिया में एक पोस्ट जमकर वाइरल हो रही है, जिससे लोगों में काफी संशय बना हुआ है। जी हां बात कुछ इस तरह की है,इन दोनों वॉट्सएप के जरिए तथा कथित लोगो द्वारा कुछ अनर्गल पोस्ट फैलाई जा रही है,बताया जा रहा है  कि  डिंडोरी में कुछ मानव की तरह दिखने वाले लगभग 1500 सौ जानवर इन दिनों जंगलों में घूम रहे है,अपवाह यह भी है मानव की तरह दिखने वाला यह जानवर  डिंडोरी के किसी गांव में 4 बच्चो को गंभीर रूप से जख्मी भी  किया है।अफवाह जितनी फैलती है उतने नये स्वरूप लेती जाती है।जानकारी तो यह भी है लोगों में आपसी चर्चा है कि नगर पंचायत ने मुनादी कर सावधान किया है हालांकि किसी ने अपने कानों से नही सुना पर लोगो को एक दूसरे से जानकारी मिल रही है।हमारे प्रतिनिधि ने इस वीडियो की पड़ताल शोशल साइडो पर की तो पता चला ऐसी ही पोस्ट हिमांचल प्रदेश में पहले ट्रोल हो चुकी है।
हालांकि इस बात की पुष्टि हमारे प्रति निधि ने पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह से की उन्होंने इसे पूर्ण रूप से अपवाहित बताया है और उन्होंने समस्त जन समुदाय के लोगो से अपील भी की है कि इस तरह की अपवाह फैलाने वाले से सावधान रहे और इस तरह की पोस्ट से बचने की अपील की है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।